अधिवक्ता पर जान से मारने की नियत से किया हमला, एक नामजद समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

VARANASI COURT
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। वाराणसी के एक अधिवक्ता ने जान से मारने का प्रयास कर घायल करने के मामले में एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। शिवपुर निवासी अधिवक्ता ने जानबूझ कर अपने चार पहिया वाहन से टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल करने का आरोप लगाया है। 

जानकारी के मुताबिक, शिवपुर निवासी अधिवक्ता रमेश कुमार सिंह अपने मित्र अधिवक्ता विपिन कुमार सिंह के साथ बुलेट से 19 दिसंबर को शाम घर जा रहे थे। इस दौरान भोजूबीर तिराहे के पास पहले से घात लगाए विकास यादव व तीन अज्ञात ने स्विफ्ट कार पर सवार होकर पीछे से उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों अधिवक्ता गम्भीर रूप से घायल हो गये। 

आनन फानन में स्थानीय लोग दोनों घायलों को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले गए। जहां से दोनों को त्रमक सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। गम्भीर रूप से घायल रमेश कुमार का निजी व विपिन का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story