अधिवक्ता पर जान से मारने की नियत से किया हमला, एक नामजद समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जानकारी के मुताबिक, शिवपुर निवासी अधिवक्ता रमेश कुमार सिंह अपने मित्र अधिवक्ता विपिन कुमार सिंह के साथ बुलेट से 19 दिसंबर को शाम घर जा रहे थे। इस दौरान भोजूबीर तिराहे के पास पहले से घात लगाए विकास यादव व तीन अज्ञात ने स्विफ्ट कार पर सवार होकर पीछे से उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों अधिवक्ता गम्भीर रूप से घायल हो गये।
आनन फानन में स्थानीय लोग दोनों घायलों को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले गए। जहां से दोनों को त्रमक सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। गम्भीर रूप से घायल रमेश कुमार का निजी व विपिन का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।