‘यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त, अपराध चरम पर’ पीडीए पखवारा की बैठक में बोले सपा जिलाध्यक्ष

sapa
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। समाजवादी पार्टी जिला इकाई की तरफ से पीडीए पखवारा के तहत सारनाथ रिंगरोड के पास सिंहपुर में शनिवार को आयोजित जोन एवं सेक्टर प्रभारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और अपराध चरमसीमा पर है। 

जिलाध्यक्ष ने कहा कि अन्याय, अत्याचार, महंगाई, बेरोजगारी से हर वर्ग त्रस्त है। भाजपा की डबल इंजन सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार कम नहीं हुआ। पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा के अन्याय, अत्याचार के खिलाफ पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, पीड़ित अगड़े और आदिवासियों में आक्रोश है। पीडीए एकजुट हो रहा है, जिसके कारण भाजपा डरी हुई है। इसीलिए भाजपा यूपी में एक के अलावा अपने सभी सांसदों के टिकट काटने जा रही है। जिसका टिकट नहीं कट रहा है, वो भी सीट बदलने की तैयारी में हैं। समाजवादी पार्टी लगातार मजबूत हो रही है। 

बैठक में पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का जन्मदिन भी मनाया गया। इस दौरान 250 गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया गया। जबकि आयोजित बिरहा दंगल का लोगों ने लुत्फ उठाया। स्वागत कार्यक्रम संयोजक आनंद यादव ने किया। संचालन विनोद कुमार भीम ने किया। बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज काका, डॉ. ओपी सिंह, गणेश यादव, आनंद मोहन गुड्डू, लालमन राजभर, शोभनाथ यादव, उमेश प्रधान, ज्ञानेंद्र यादव ज्ञानू, सुनील मिश्रा, भाला लखेन्द्र राजभर, नरेंद्र यादव नथुनी, राकेश यादव, जितेंद्र पटेल जित्तु, बृजेश यादव, अजय राजभर, विकाश बुल्लू, आर्यन कुमार आदि थे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story