"शिव के त्याग, गांधी की प्रेरणा का आनन्द विद्यापीठ" का लोकार्पण, विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक संदर्भों का वृत्तचित्र 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शनिवार को कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने विश्वविद्यालय के फिल्मांकित कुलगीत एवं वृत्तचित्र "शिव के त्याग, गांधी की प्रेरणा का आनन्द विद्यापीठ" का लोकार्पण किया। उन्होंने इसे विश्वविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। 

पंत प्रशासनिक भवन स्थित राधाकृष्णन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि है। इससे पहले विश्वविद्यालय के कुलगीत का फिल्मांकन नहीं हुआ था। साथ ही इससे पहले काशी विद्यापीठ के ऐतिहासिक संदर्भों पर आधारित वृत्तचित्र भी नहीं बनी थी। उन्होंने महामना मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान के निदेशक डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में बनी वृत्तचित्र की सराहना भी की। साथ ही डॉ. सिंह की पूरी टीम को बधाई दी। 

विषय प्रवर्तन एवं स्वागत भाषण देते हुए डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह वृत्तचित्र काशी विद्यापीठ के ऐतिहासिक संदर्भों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि इसमें काशी विद्यापीठ के इतिहास एवं उसके उपलब्धियों को दिखाया गया है। साथ ही उन्होंने वृत्तचित्र एवं कुलगीत के फिल्मांकन के मार्गदर्शन के लिए कुलपति और सहयोग के लिए विश्वविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि वृत्तचित्र निर्माण में डॉ. वशिष्ठ नारायण सिंह, डॉ. संतोष मिश्र, शैलेश चौरसिया, हरिशंकर मंडल, राजेश, देवेंद्र गिरि, आदित्य नारायण, चन्द्रशील पांडेय आदि की मुख्य भूमिका रही।

कार्यक्रम का संचालन मो. जावेद एवं धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने किया। इस अवसर पर कुलानुशासक प्रो. अमिता सिंह, उपकुलसचिव हरीश चन्द सहित विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story