यूपी कॉलेज में प्रवेश के लिए बिना विलंब शुल्क आवेदन का आज अंतिम मौका, अब तक 6800 आवेदन

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उदय प्रताप (यूपी) कॉलेज में नए शैक्षणिक सत्र के लिए बिना विलंब शुल्क आवेदन का आज (31 मई) अंतिम दिन है। कॉलेज प्रशासन ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने जानकारी दी कि जो छात्र 31 मई तक आवेदन नहीं कर पाएंगे, वे 15 जून तक 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अब तक 6800 अभ्यर्थियों ने विभिन्न स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन किया है, जबकि 8500 से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

कॉलेज प्रशासन ने बताया कि छात्र वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। समयसीमा के बाद किसी भी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

जरूरी तिथियां:

बिना विलंब शुल्क आवेदन की अंतिम तिथि: 31 मई 2025

100 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि: 15 जून 2025

Share this story