लंका पुलिस ने गुम हुआ बैग 12 घंटे में ढूंढ निकाला, दंपती को किया सुपुर्द, परिवार ने जताया आभार
वाराणसी। लंका पुलिस ने ऑटो में गुम हुआ ट्राली बैग 12 घंटे में ढूंढ निकाला। दंपती को बुलाकर बैग लौटाया। पुलिस के सहयोग और तत्परता के लिए परिवार ने आभार जताया। ट्राली बैग में कपड़े, आभूषण और नकदी रखी थी।
कानपुर निवासी अवधेश कुमार शर्मा अपनी साली की शादी में सम्मिलित होने वाराणसी आए थे, उनका ट्राली बैग ऑटो रिक्शा में छूट गया था। बैग में सोने-चांदी के आभूषण और नकदी रखी हुई थी। अवधेश कुमार ने थाना लंका स्थित महिला रिपोर्टिंग चौकी पर मौजूद महिला उपनिरीक्षक शिप्रा सिंह को प्रार्थना पत्र दिया था।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुम हुआ ट्राली बैग ढूंढ निकाला। इसके बाद बैग को सुरक्षित आवेदक को सुपुर्द कर दिया। पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक के साथ ही हेड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह और महिला कांस्टेबल रूपम पाण्डेय शामिल रहीं।

