लालपुरऔर पिसौर को मिलेगी बदहाल सड़कों और जलभराव से राहत, महापौर ने 7.47 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी के लालपुर और पिसौर क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी खबर है। नगर निगम के नव विस्तारित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं मजबूत करने के क्रम में मंगलवार को महापौर अशोक कुमार तिवारी ने वार्ड नंबर 56 (लालपुर–मीरापुर) और वार्ड नंबर 49 (पिसौर) में कुल 30 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इन सभी परियोजनाओं पर कुल 7.47 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इन कार्यों के पूरा होने से क्षेत्र की बदहाल सड़कों और जलभराव की समस्या से लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

 लालपुरऔर पिसौर को मिलेगी बदहाल सड़कों और जलभराव से राहत, महापौर ने 7.47 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

कार्यक्रम के दौरान महापौर ने कहा कि शहर के बाहरी इलाकों में पक्की सड़कों और बेहतर जल निकासी व्यवस्था को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि स्मार्ट सिटी का लाभ हर नागरिक तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि संतुलित विकास के जरिए हर वार्ड में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना नगर निगम का लक्ष्य है।

 लालपुरऔर पिसौर को मिलेगी बदहाल सड़कों और जलभराव से राहत, महापौर ने 7.47 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

लालपुर और मीरापुर में 22 कार्यों की शुरुआत

लालपुर और मीरापुर वार्ड में कुल 22 विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। इसमें बसही, मढ़वा, ऐढ़े और बनवारीपुर जैसे इलाकों में नई सड़कों का निर्माण और नालियों को दुरुस्त करने का काम शामिल है। ऐढ़े क्षेत्र में एबीसी सेंटर और काजी हाउस के निर्माण से स्थानीय सुविधाओं को और मजबूती मिलेगी। मढ़वा में मुन्ना सिंह के घर से गोरख प्रसाद के घर तक बनने वाली सीसी रोड, जिसकी लागत 47.35 लाख रुपये है, लंबे समय से क्षेत्र की प्रमुख मांग थी।

 लालपुरऔर पिसौर को मिलेगी बदहाल सड़कों और जलभराव से राहत, महापौर ने 7.47 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

पिसौर में भी सड़कों और जल निकासी पर जोर

वार्ड नंबर 49 पिसौर में आठ महत्वपूर्ण कार्यों की शुरुआत की गई। भवानीपुर में डीपी जायसवाल के घर से धनवंतरी होमियो हॉल तक 64.45 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा दनियालपुर और ब्राह्मण बस्ती में इंटरलॉकिंग सड़क और जल निकासी के लिए पाइप लाइन डालने के कार्यों को भी मंजूरी दी गई है।

 लालपुरऔर पिसौर को मिलेगी बदहाल सड़कों और जलभराव से राहत, महापौर ने 7.47 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

इस मौके पर उत्तरी विधानसभा के संयोजक अरविंद सिंह, पार्षद गोविंद पटेल, बलराम कन्नौजिया, मंडल अध्यक्ष सुनील मिश्रा सहित कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से लालपुर और पिसौर क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा और बुनियादी सुविधाएं उनके घर तक पहुंचेंगी।

Share this story