बनारस में एक छत के नीचे पूरी होगी इंटीरियर और एक्सटीरियर की कमी, बनारसी लाल गणेश प्रसाद शो रूम में ढेरों वैराइटी मौजूद

LIVE VNS
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बनारस में एक अच्छे इंटीरियर डेकोरेशन की तलाश है, तो अब आपको भटकने की आवश्यकता नहीं है। बनारसी लाल गणेश प्रसाद के इंटीरियर शो रूम में आपको अपने घर के डेकोरेशन के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। इसकी जानकारी शोरूम के अधिष्ठाता विष्णु कुमार अग्रहरी ने दी। 

LIVE VNS

बनारसी लाल गणेश प्रसाद के नए शोरूम का मंडुआडीह क्षेत्र में उद्घाटन किया गया। शोरूम के अधिष्ठाता विष्णु कुमार अग्रहरी ने बताया कि उनके पीवीसी पैनल की कई वैराईटी मौजूद हैं। जो कि आपके घर और ऑफिस को बेहतरीन लुक देते हैं। इसके साथ ही यहां पर ग्लास की रेलिंग, एल्युमिनियम के विंडो भी मौजूद हैं।

LIVE VNS

इनविजिबल ग्रील से कवर होंगे बालकनी और छत

बनारस में एक नए प्रोडक्ट इनविजिबल ग्रिल का यूज़ बढ़ने वाला है। जिसे लोग अपनी बालकनी और अपने छतों को कवर करने के लिए लगा सकते हैं। ये घर की सेफ्टी और मजबूती के लिए शानदार आईटम है। इसके अलावा ग्लास डोर और ग्लास के पार्टीशन भी मौजूद हैं। घर के बाहर लगाने के लिए एसीपी पैनल और आर्टिफीशियल घास भी मौजूद हैं। जिसे लाग फर्श अथवा दीवार पर लगाते हैं। 

VNS

लोहटिया में पहले से है शोरूम

विष्णु अग्रहरी ने आगे बताया कि उनका एक शोरूम लोहटिया पर भी स्थित है। जहां ढेरों वैरायटी पहले से ही मौजूद हैं। अब मंडुआडीह और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को ज्यादा दूर भटकना नहीं पड़ेगा। 

VNS NEWS

यहां पर वैरायटी काफी ज्यादा है। सबसे बड़ी बात है कि आपको अलग-अलग प्रोडक्ट्स के लिए दुकानों पर भटकना नहीं पड़ेगा। एक ही छत के नीचे आपको सभी प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। 
-    शाम्भवी गुप्ता, ग्राफ़िक डिज़ाइनर, वाराणसी। 

VNS NEWS

देखें VIDEO-

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story