रोहनियां में मिला श्रमिक का शव, घटना की जांच में जुटी पुलिस
May 16, 2025, 13:05 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। रोहनियां थाना क्षेत्र के दरेखु इलाके में स्थित एक कांच के गोदाम में काम करने वाले श्रमिक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त सुल्तानपुर निवासी अमित कश्यप के रूप में हुई है। अमित गोदाम में काम करता था।
अमित रात में गोदाम की छत पर सो रहा था, जहां से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई। सुबह उसका शव मिलने के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मोहनसराय चौकी प्रभारी धर्मेंद्र राजपूत मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह हादसा लग रहा है, लेकिन मामले की पूरी जांच की जा रही है।

