वाराणसी में नींव खुदाई के दौरान गिरी दीवार, दबकर मजदूर की मौत
वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र स्थित पोंगलपुर इलाके में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में मजदूर की जान चली गई। मकान के नींव की खुदाई के दौरान कच्ची दीवार ढह गई। इसके चलते दर्दनाक हादसा हुआ। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अनिल पटेल के मकान में नींव की खुदाई का काम चल रहा था, इसी दौरान मिट्टी की दीवार अचानक ढह गई। हादसे में चंदौली जिले के बबुरी निवासी 60 वर्षीय मजदूर रामजी मलबे में दब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक रामजी की मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलने पर चितईपुर थानाध्यक्ष निकिता सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। पुलिस ने शव को मलबे से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।

