कोतवाली पुलिस ने वारंटी मन्नू सेठ को किया गिरफ्तार, कई दिनों से पुलिस कर रही थी तलाश
वाराणसी। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम और फरार अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, कोतवाली थाना पुलिस ने 65 वर्षीय वारंटी मन्नू सेठ को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मन्नू सेठ को उसके घर से गुरुवार को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त मन्नू सेठ कोतवाली थाना अंतर्गत नवापुरा का रहने वाला है। उसे पुलिस ने उसके घर से ही दबोचा है। पुलिस आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही में जुटी रही। आरोपी की गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी कबीरचौरा पवन पांडेय, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार व आशीष यादव शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।