बीएचयू में शुरू होगी किडनी ट्रांसप्लांट ओपीडी, मरीजों को होगी सहूलियत 

ims bhu
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए विशेष ओपीडी चलाई जाएगी। इससे मरीजों को राहत होगी। अस्पताल में किडनी मरीजों के डायलिसिस की सुविधा तो है, लेकिन ओपीडी नहीं चलती है। वहीं जरूरत पड़ने पर किडनी ट्रांसप्लांट की भी कोई सुविधा नहीं है। ओपीडी के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में जगह देखने सहित अन्य औपचारिकताएं पूरा करने में जुटा है। 

बीएचयू में यूरोलाजी विभाग में हर मंगलवार को ट्रांसप्लांट क्लीनिक चलाई जाती है। बीएचयू अस्पताल में नेफ्रोलॉजी विभाग और यूरोलॉजी विभाग में चलने वाली सामान्य ओपीडी में किडनी के मरीज आते हैं। इसमें कुछ मरीज गंभीर होते हैं, जिनके इलाज में ट्रांसप्लांट ही एक विकल्प होता है। चिकित्सकों की मानें हर माह औसतन 30 से 40 मरीज ऐसे होते हैं, जिनके लिए किडनी ट्रांसप्लांट बहुत जरूरी होता है। 
 

आईएमएस निदेशक देखेंगे मरीज 
आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन संखवार भी बीएचयू अस्पताल में मरीज देखेंगे। यूरोलॉजी विभाग की ओर से नए सिरे से ओपीडी और सुपर स्पेशियलिटी क्लीनिक का शेड्यूल जारी किया गया है। इसमें निदेशक शुक्रवार दोपहर 12 से 3 बजे तक फीमेल यूरोलॉजी क्लीनिक में मरीजों को देखेंगे। उनके साथ डॉ. ललित कुमार भी रहेंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story