अर्बन हॉट प्रांगण में खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन

zxc
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड वाराणसी द्वारा खादी उत्सव - 2023 का आयोजन अर्बन हॉट प्रांगण, चौकाघाट में 21 दिसंबर से 4 जनवरी तक किया जा रहा है। खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में 28 दिसंबर तक की कुल बिक्री रू. 2.53 लाख रही, इस प्रदर्शनी में खादी वस्त्रों व ग्रामोद्योगी वस्तुओं की जमकर खरीदारी हो रही है।

प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य प्रदेश दूरस्थ स्थानों के कामगारों द्वारा उत्पादित खादी ग्रामोद्योग सामानों की अधिक से अधिक बिक्री हो, ताकि उनकी आजीविका में सुधार हो सकें और माहात्मा गांधी का सपना साकार हो। प्रदर्शनी में मनोरंजन हेतु प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सायंकाल 5 बजे से 7 बजे तक किया जा रहा है। अतः जनता से अनुरोध है कि एक बार प्रदर्शनी में परिवार सहित अवश्य आये और खरीदारी के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद उठाये।

अर्बन हॉट प्रांगण में हर किस्म के खादी उपलब्ध है, जिसमें खादी के स्टालों में ऊनी शाल, सिल्क की साडियां, सूती खादी के वस्त्र, कम्बल, कुर्ता, शदरी गद्दा, रजाई, चादर, कारपेट एवं सिले सिलाये खादी के परिधान उपलब्ध हैं एवं ग्रामोद्योगी उत्पादों में लगने वाले स्टाल में जैम, जेली, आचार, मुरब्बा, अगरबत्ती, नमकीन, लकड़ी के फर्नीचर, आलमारी, बक्सा आयुर्वेदिक औषधी, दर्द निवारक तेल इत्यादि उपलब्ध है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story