स्केटिंग करते हुए काशी से अयोध्या जाएंगी कत्थक नृत्यांगना व स्केटर सोनी चौरसिया, संघ ने किया आमंत्रित

soni chaurasiya at ayodhya
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने हेतु सोमवार को काशी प्रांत की महिला जागरण प्रमुख एवं सुप्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगन और स्केटर सोनी चौरसिया को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आमंत्रित किया। आरएसएस काशी प्रांत के संपर्क प्रमुख दीनदयाल पांडे और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत काशी प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अरविंद कुमार ने 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित समारोह में सम्मिलित होने के लिए सोनी को उनके आवास पर जाकर आमंत्रण पत्र सौंपा। इस दौरान सोनी के घर पर उनके माता पिता व परिजन समेत स्केटिंग गुरु राजेश डोगरा भी उपस्थित रहे।

soni chaurasiya at ayodhya

आमंत्रण मिलने पर सोनी चौरसिया ने बताया कि 17 जनवरी बुधवार को जब अयोध्या में श्रीगणेश पूजन के साथ प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रमों का प्रारंभ होगा, उसी दिन काशी की बेटी के रूप में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में अपने टीम के चार सदस्यों के साथ दर्शन के पश्चात प्रात: 8:30 बजे अयोध्या धाम तक स्केटिंग करते हुए जाने का है। यह स्केटिंग यात्रा बदलापुर, जौनपुर, सुल्तानपुर होते हुए 20 जनवरी को अयोध्या धाम पहुंचेगी। श्रीमती सोनी चौरसिया की इस यात्रा संकल्प के लिए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप कुमार चौरसिया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story