IIT BHU में काशीयात्रा-24 थीम लांच, छात्र क्लबों ने दिखाई प्रतिभा 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू के राजपूताना ग्राउंड में काशीयात्रा-24 की थीम ’कैडेंस केलिडोस्कोप’ लांच किया गया। इस दौरान छात्रों के विभिन्न क्लबों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें फैशन, फाइन आर्ट, डांस क्लब, नुक्कड़ नाटक, वेस्टर्न म्यूजिक क्लब और इंडियन म्यूजिक क्लब की ओर से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

vns

काशीयात्रा-24 के कन्वीनर आर्यन ने बताया कि ’काशीयात्रा-24’ संस्थान में होने वाले सांस्कृतिक और कलात्मक कार्यक्रमों की श्रृंखला है, जो अगले साल जनवरी में 19 से 21 जनवरी-25 में आयोजित की जाएगी। काशीयात्रा-24 की थीम ’कैडेंस कलिडोस्कोप’ ओल्ड सोल, न्यू गू्रव के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जो हमारी सुंदर अतीत की संस्कृतियों, परंपराओं के मिश्रण के इर्द-गिर्द घूमती है। जैसा कि विषय से पता चलता है, ’कैडेंस’ ध्वनि के प्रवाह और लय को संदर्भित करता है, जबकि ’कैलिडोस्कोप’ एक लेख को संदर्भित करता है जो हमेशा बदलते पैटर्न बनाता है। जब ये दो शब्द संयुक्त होते हैं, तो यह एक शानदार अर्थ बनाता है कि एक त्योहार जो जीवन की लगातार बदलती लय का जश्न मनाता है, जिसके परिणामस्वरूप काशीयात्रा-24 अनूठी परंपराओं और आने वाली रचनात्मक और आधुनिक कल्पनाशील सोच के बीच का समागम है।

नवरात्रि के अवसर पर मां अम्बे की आरती की गई। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने डांडिया नाइट्स महोत्सव में धमाल मचा गया। छात्र-छात्राएं झूमते-थिरकते रहे।

Share this story