काशी की आत्मा है काशी विश्वनाथ मंडल, आयुष मंत्री ने पीएम की जनसभा में अधिक से अधिक जनभागीदारी का किया आह्वान 

WhatsApp Channel Join Now

 वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 अगस्त को काशी आगमन और सेवापुरी विधानसभा में होने वाली जनसभा की तैयारियों को लेकर वाराणसी जिला व महानगर के विभिन्न मंडलों में बैठकों का सिलसिला जारी है। इस क्रम में काशी विश्वनाथ मंडल की बैठक भदऊ चुंगी स्थित बालाजी राय के आवास पर आयोजित की गई, जहां आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने मंडल की भूमिका की सराहना की और जनसभा में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

काशी की आत्मा है काशी विश्वनाथ मंडल, आयुष मंत्री ने पीएम की जनसभा में अधिक से अधिक जनभागीदारी का किया आह्वान 

पीएम मोदी का 51वां काशी दौरा, हजारों करोड़ की सौगात की उम्मीद
बैठक को संबोधित करते हुए आयुष मंत्री ने कहा कि काशी विश्वनाथ मंडल काशी की आत्मा है। राजनीति हो या सामाजिक कार्यक्रम, मंडल हमेशा सबसे आगे रहता है। उन्होंने बताया कि 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में 51वां आगमन होगा। हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र सहित पूरे पूर्वांचल को हजारों करोड़ की जनकल्याणकारी परियोजनाओं की सौगात देंगे। मंत्री ने जोर दिया कि जनसभा स्थल पर अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सभी की है।

काशी की आत्मा है काशी विश्वनाथ मंडल, आयुष मंत्री ने पीएम की जनसभा में अधिक से अधिक जनभागीदारी का किया आह्वान 

 जनसभा में मातृशक्ति की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश
डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने बैठक में उपस्थित सदस्यों से कहा कि 2 अगस्त को सभी को पूर्वाह्न 9:30 बजे तक सभा स्थल पर पहुंचना है। उन्होंने विशेष रूप से मातृशक्ति की बड़ी संख्या में उपस्थिति पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं से संपर्क कर उन्हें जनसभा में शामिल होने का निमंत्रण दिया जाए। मंत्री ने मंडल के सदस्यों से अपील की कि तैयारियों में कोई कसर न छोड़ी जाए, ताकि कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो।

बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बबलू सेठ ने की, जबकि संचालन महामंत्री शुभम चौरसिया ने किया। इस अवसर पर नलिन नयन मिश्र, विष्णू यादव, कनकलता मिश्र, अभिजीत भारद्वाज, विजय सोनकर, गौरव राठी, रोहित पाठक, सुनील शर्मा, सुधीर त्रिपाठी सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

Share this story