काशी विश्वनाथ धाम के वैदिक केंद्र का शुरू होगा संचालन, बड़ा होगा सरस्वती फाटक  

kashi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में स्थापित वैदिक केंद्र का संचालन जल्द शुरू किया जाएगा। वहीं गेट नंबर दो सरस्वती फाटक का आकार में बढ़ाया जाएगा। ताकि श्रद्धालुओं को सहूलियत हो सके। श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए देश-विदेश से भक्तों की भीड़ उमड़ती है। 

श्री काशी विश्वनाथ धाम में सुविधाओं के विस्तार पर ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में सरस्वती फाटक को बड़ा करने का निर्णय लिया गया है। कारपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) फंड के जरिये गेट का विस्तार किया जाएगा। वहीं वैदिक केंद्र के संचालन को एमओयू साइन किया जाएगा। अध्यक्ष व मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद की 13वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया। 

मीटिंग में गेट नंबर दो और गेट नंबर चार से मंदिर में प्रवेश वाले कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का भी निर्णय लिया गया। धाम स्थिति कैफे बिल्डिंग के संचालन के लिए दोबारा निविदा की जाएगी। इसके साथ ही ललिता घाट (राज राजेश्वरी मंदिर) की सीढ़ियों के दोनों किनारों पर बने बरामदे में दुकान (कैफे) का निर्माण व संचालन पर चर्चा हुई। धाम स्थित टीएफसी बिल्डिंग के अवशेष भाग को पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत किसी अन्य बैंक को आवंटित किए जाने का अनुमोदन हुआ।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story