काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण दिवस : 13–14 दिसंबर को कॉरिडोर क्षेत्र में होंगे धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण दिवस की वर्षगांठ 13 दिसंबर 2025 को पूरी हो रही है। इस अवसर को भव्य और सुव्यवस्थित रूप से मनाने के लिए प्रशासन की ओर से 13 और 14 दिसंबर को धाम कॉरिडोर क्षेत्र में विशेष धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की अनुमति दी गई है।

13 दिसंबर को हवन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
डीसीपी कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार 13 दिसंबर को सुबह 11:30 बजे विधिवत हवन का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 3:00 बजे से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें धर्म, संस्कृति और परंपरा से जुड़े कार्यक्रम शामिल होंगे।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए विशेष सुरक्षा व्यवस्था
कार्यक्रमों के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। संबंधित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर पूरी सतर्कता बरतने और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

मीडिया कवरेज पर लगी सीमा
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि मीडिया कवरेज के लिए केवल चार मीडिया कर्मियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। इन मीडिया प्रतिनिधियों को भी केवल निर्धारित स्थानों से ही कवरेज करने की अनुमति दी जाएगी, ताकि कार्यक्रमों के दौरान व्यवस्था बनी रहे।
मंदिर परिसर में कार्यक्रमों की अनुमति नहीं
प्रशासन ने साफ किया है कि दी गई अनुमति मंदिर परिसर के अंदर आयोजित किसी भी कार्यक्रम के लिए मान्य नहीं होगी। यह अनुमति केवल काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रमों पर ही लागू होगी।
सभी संबंधित विभागों को भेजा गया आदेश
इस संबंध में जारी आदेश की प्रति श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन, पुलिस विभाग, विकास परिषद सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है। प्रशासन ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य कर कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण और सफल बनाने के निर्देश दिए हैं।

