इन तिथियों पर होंगी काशी विद्यापीठ की मिड टर्म परीक्षा, असाइनमेंट लाना जरूरी
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में समाज कार्य विषय में बीए प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर की मिड टर्म परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा तीन दिन राजाराम शास्त्री सभागार में आयोजित होगी। इस दौरान विद्यार्थियों के लिए असाइनमेंट लेकर आना जरूरी होगा।
विभागाध्यक्ष और संकायाध्यक्ष प्रो. एमएम वर्मा ने बताया कि 27 जनवरी को बीए प्रथम सेमेस्टर प्रथम और द्वितीय पेपर की परीक्षा 12 से 1 बजे तक होगी। इसके बाद 7 फरवरी को बीए तृतीय सेमेस्टर प्रथम, द्वितीय पेपर दोपहर 2 से 3 बजे तक और 12 फरवरी को बीए पंचम सेमेस्टर के प्रथम, द्वितीय पेपर की परीक्षा दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक कराई जाएगी।
विभागाध्यक्ष ने बताया कि परीक्षार्थियों को निर्धारित तिथि पर असाइनमेंट लेकर आना होगा। परीक्षा में शामिल न होने पर विद्यार्थियों की जिम्मेदारी होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।