काशी विद्यापीठ की राजनीति विज्ञान विभाग की मिड टर्म परीक्षा 6 से, जानिये शेड्यूल
Feb 4, 2025, 18:26 IST

WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के राजनीति विज्ञान विभाग में स्नातकोत्तर (एनईपी) तृतीय सेमेस्टर की मिड टर्म परीक्षा 6 फरवरी को आयोजित होगी। वहीं, स्नातक तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं क्रमशः 7 व 8 फरवरी को निर्धारित हैं।
विभागाध्यक्ष प्रो. मोहम्मद आरिफ ने बताया कि सभी परीक्षाएं पूर्वाह्न 10 बजे से प्रारंभ होंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा में सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य है।
अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पुनः परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा, और इसकी जिम्मेदारी स्वयं छात्रों की होगी। उन्होंने छात्रों से समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने की अपील की, ताकि परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो सके।