काशी विद्यापीठ की काउंसिलिंग 6 से 8 फरवरी तक, माता-पिता को साथ लाएंगे तभी मिलेगा छात्रों को हॉस्टल 

kashi vidyapeeth
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी विद्यापीठ में छात्र-छात्राओं को अब हॉस्टल का आवंटन शुरू हो गया है। इसके लिए नियम भी बनाए गए हैं। इस बार विवि प्रशासन ने निर्देशित किया है कि आवंटन के समय बच्चों को अपने माता-पिता को भी साथ लाना होगा। तभी उन्हें कमरे का आवंटन किया जाएगा। आवंटन की प्रक्रिया 6 से 8 फरवरी तक चलेगी। 

8 फरवरी का दिन छात्राओं के लिए निर्धारित किया गया है। विश्वविद्यालय में यूजी, पीजी में दाखिले की प्रक्रिया लगभग खत्म हो चुकी है। छात्रावास आवंटन की तिथि भी तय की जा चुकी है। मुख्य गृहपति प्रो. तेज बहादुर सिंह ने बताया कि आचार्य नरेंद्र देव छात्रावास में 6 फरवरी को कक्ष आवंटन होगा। 

लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास में 7 और जेके महिला छात्रावास में 8 को कमरे आवंटित होंगे। प्रो. तेज बहादुर सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं को कक्ष आवंटन के समय अभिभावक के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होना है।

Share this story