काशी विद्यापीठ : दो दिवसीय वार्षिक संगीत थेरेपी सम्मेलन- 2025 का शुभारंभ 12 दिसंबर को 

WhatsApp Channel Join Now
मनोविज्ञान विभाग और म्यूजिक थेरेपी लैब/सेल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा हाइब्रिड मोड में होगा आयोजन

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मनोविज्ञान विभाग और म्यूजिक थेरेपी लैब/सेल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा 12-13 दिसंबर 2025 को हाइब्रिड मोड में 'हार्मनी के माध्यम से उपचार: स्वास्थ्य देखभाल सेटिंग्स में सांस्कृतिक रूप से प्रासंगिक संगीत थेरेपी का चिकित्सीय एकीकरण' विषय पर पहला वार्षिक संगीत थेरेपी सम्मेलन- 2025 आयोजित किया जायेगा। विभागाध्यक्ष प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने बताया कि मनोविज्ञान विभाग, काशी विद्यापीठ में स्थापित म्यूजिक थेरेपी लैब/सेल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा आयोजित होने वाला पहला सम्मेलन है। यह सम्मेलन मुख्य रूप से महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में केंद्रीय पुस्तकालय समिति कक्ष और मनोविज्ञान विभाग में आयोजित किया जाएगा, जिसमें समानांतर वैज्ञानिक और ऑनलाइन सत्र होंगे जो पूरे भारत से भागीदारी को सक्षम बनाएंगे।

प्रो. ठकराल ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी करेंगे। मुख्य आयोजन समिति में डॉ. दुर्गेश कुमार उपाध्याय (संयोजक), डॉ. मुकेश के. पंत (सह-संयोजक), डॉ. प्रतिभा सिंह (समन्वयक), प्रो. रश्मि सिंह (वरिष्ठ सलाहकार) और संकाय समन्वयकों की एक टीम शामिल है। प्रो. ठकराल ने बताया कि यह सम्मेलन जीडी गोयनका विश्वविद्यालय, गुरुग्राम और संगीत थेरेपी और मानसिक स्वास्थ्य में सक्रिय कई भागीदार संगठनों सहित संस्थानों के साथ शैक्षणिक सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम संयोजक  डॉ. दुर्गेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि उद्घाटन सत्र, जो 12 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे से 1:30 बजे तक समिति हॉल, केंद्रीय पुस्तकालय में निर्धारित है, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. अखिलेश कुमार सिंह, कुलपति, प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय, प्रयागराज होंगे। डॉ. चिन्मय पंड्या, प्रो वाइस चांसलर, देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार, सह संरक्षक के रूप में सभा को संबोधित करेंगे। मुख्य वक्ता डॉ. टी. वी. सैराम, अध्यक्ष, इंडियन म्यूजिक थेरेपी एसोसिएशन होंगे।

Share this story