काशी विद्यापीठ में तैराकी और वॉलीबाल टीम का चयन 18 व 25 अक्टूबर को
वाराणसी, 16 अक्टूबर: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के क्रीड़ा परिषद में विश्वविद्यालय परिसर की तैराकी (महिला/पुरुष) टीम का चयन 18 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से होगा। वहीं, वॉलीबाल (पुरुष) टीम का चयन 25 अक्टूबर को दोपहर 3:30 बजे से किया जाएगा। विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. मुकेश कुमार पंथ ने यह जानकारी दी है।
डॉ. पंथ ने बताया कि इन खेलों में विश्वविद्यालय परिसर, एन.टी.पी.सी., गंगापुर परिसर और भैरव तालाब परिसर के खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी आवश्यक दस्तावेज़ जैसे अन्तर्महाविद्यालयीय प्रतियोगिता 2024-25 के लिए इलिजिबिलिटी प्रोफार्मा, हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट के अंक पत्र व प्रमाण पत्र, फीस रसीद, आधार कार्ड, कोविड-19 टीकाकरण की छायाप्रति, और चार पासपोर्ट साइज फोटो के साथ चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
खिलाड़ी क्रीड़ा परिषद में खेल प्रभारी डॉ. राधेश्याम राय से सम्पर्क कर सकते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।