काशी विद्यापीठ : पत्रकारिता संस्थान एवं विधि विभाग के शिक्षक व छात्रों ने ली योग करने की शपथ, कहा – निरोगी काया के लिए योग आवश्यक
वाराणसी। जनपद में 21 जून को वृहद स्तर पर योग दिवस की तैयारियां चल रही हैं। प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर आम जनमानस, स्कूल कॉलेज भी इस आयोजन को वृहद बनाने में जुटे हुए हैं।
इसी क्रम में महामना मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान एवं विधि विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शनिवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सन्दर्भ में योग शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में हिन्दी पत्रकारिता संस्थान के निदेशक डॉ० नागेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि निरोगी काया के लिए सभी को योग करना चाहिए। योग से सिर्फ शरीर ही नहीं हमारा दिमाग भी स्वस्थ रहता है, जो मानसिक तनाव से बचाता है।
वहीं, विधि विभाग के अध्यक्ष प्रो० रंजन कुमार द्वारा योग की प्रासंगिकता पर व्याख्यान देते हुए कहा कि योग के द्वारा जीवन एवं शरीर को संतुलित किया जा सकता है। आज विश्व भी योग के महत्व को जानकर योग को आत्मसात कर रहा है। इस मौके पर हिन्दी पत्रकारिता संस्थान एवं विधि विभाग के विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया और साथ ही योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की शपथ भी ली।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।