काशी विद्यापीठ में चौथे दिन भी जारी रहा छात्रों का धरना, तीन सूत्रीय मांगों को लेकर हैं लामबंद
वाराणसी। मेरिट से प्रवेश बंद करने, फीस वृद्धि वापस लेने समेत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रों का धरना चौथे दिन शुक्रवार को भी काशी विद्यापीठ प्रशासनिक भवन के सामने जारी रहा। इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी।

छात्र आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश प्रक्रिया मेरिट के बजाय पूर्व की भांति प्रवेश परीक्षा के आधार पर करने, विश्वविद्यालय के सभी पाठ्यक्रमों में 50 फीसदी की बजाय केवल 33 फीसदी सीटें ही पेड कैटेगरी में रखने, जैसा पूर्व में होता था और फीस वृद्धि जैसे छात्रविरोधी फैसलों को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
छात्रों का कहना रहा कि जब तक उनकी मांगों पर सकारात्मक कदम नहीं उठाया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। धरने में रविन्द्र पटेल, शिवम् यादव 'भक्ति', अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आशीष गोस्वामी, जतिन पटेल, करन प्रजापति, आशीष मौर्या सहित अन्य छात्र शामिल रहे।

