काशी विद्यापीठ में यूजी-पीजी में दाखिले के लिए काउंसिलिंग, शेड्यूल जारी

kashi vidyapeeth
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले हेतु काउंसिलिंग की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू हो रही है। बीए, बीएससी, एमए, एमएससी सहित 21 पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग 14 से 19 अक्टूबर तक होगी। प्रवेश प्रक्रिया के तहत काउंसिलिंग के बाद अभ्यर्थियों को फीस जमा करने के लिए मोबाइल नंबर पर सूचना भेजी जाएगी, जिससे छात्रों को समय पर फीस जमा करने में आसानी होगी।

इस वर्ष विश्वविद्यालय में कुल 65 पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 35 पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की गई, क्योंकि आवेदन निर्धारित मानक से कम थे। इन पाठ्यक्रमों में दाखिले मेरिट के आधार पर किए जाएंगे। वहीं, 30 पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी, जिनमें से 21 पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग अब आयोजित की जाएगी।

विश्वविद्यालय के प्रवेश सेल ने काउंसिलिंग के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं और कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फीस जमा करने में विफल रहने वाले अभ्यर्थियों को दोबारा मौका नहीं मिलेगा।

जानिये काउंसिलिंग शेड्यूल 
 

एमए एप्लाइड आर्ट्स: 14-15 अक्टूबर
एमए पेंटिंग: 14-15 अक्टूबर
बीए एलएलबी: 14-15 अक्टूबर
बीएससी बायोलॉजी: 14-15 अक्टूबर
बीएससी मैथमेटिक्स: 14-15 अक्टूबर
बीए: 14-15 अक्टूबर
एमए म्यूजिक: 16-17 अक्टूबर
एमएससी बॉटनी: 16-17 अक्टूबर
एमएससी मैथमेटिक्स: 16-17 अक्टूबर
एमएड: 16-17 अक्टूबर
एमए/एमएससी होमसाइंस: 16-17 अक्टूबर
एलएलबी: 18-19 अक्टूबर
एलएलएम: 18-19 अक्टूबर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story