काशी विद्यापीठ में अर्थशास्त्र की मिड टर्म परीक्षा 21 से, जारी हुआ शेड्यूल 

kashi vidyapeeth
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Mahatma Gandhi Kashi vidyapeeth) में अर्थशास्त्र विभाग (Economics) की मिड-टर्म परीक्षा (Midterm exam) 21 मई से होगी। बीए (BA), बीएससी (B.sc) एवं बीकॉम (B.com) चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2023-24 की मेजर एवं माइनर प्रश्नपत्र की मिड टर्म परीक्षा कराई जाएगी। विभागाध्यक्ष की ओर से इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है। 

 

विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार के अनुसार चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 21 और 22 मई को होगी। द्वितीय सेमेस्टर की मेजर एवं माइनर प्रश्नपत्र की मिड टर्म परीक्षा 24 व 25 मई को कराई जाएगी। षष्ठम सेमेस्टर की मेजर प्रश्नपत्र की मिड टर्म परीक्षा 27 मई को होगी। बताया कि सुबह 9.30 बजे से होने वाली परीक्षा के दिन सभी विद्यार्थियों को अपना असाइनमेंट कार्य जमा करना होगा। साथ ही असाइनमेंट टॉपिक पर प्रेजेंटेशन भी देना होगा। साथ ही विभागाध्यक्ष ने यह भी कहा है कि एमए (अर्थशास्त्र) द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2023-24 के छात्रों को मिड टर्म परीक्षा के लिए अपना असाइनमेंट 25 मई तक जमा करना होगा।

 

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के बीए, बीएससी एवं बीकॉम सत्र 2023-24 के सभी सेमेस्टर के छात्रों की स्किल डेवलपमेंट कोर्स - डाटा एनालिटिक्स विषय की मिड टर्म एवं सेमेस्टर परीक्षा 28 मई को होगी। मिड टर्म परीक्षा का आयोजन सुबह 9:30 बजे से और सेमेस्टर परीक्षा सुबह 11 बजे से विभाग में होगी। परीक्षा की समय सारिणी सहित अन्य जानकारी वेबसाइट पर अपलोड है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story