काशी विद्यापीठ को बी ++ ग्रेडिंग, दो बार टला था नैक मूल्यांकन
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने नैक मूल्यांकन में बी ++ की ग्रेडिंग हासिल की है। नैक निरीक्षण के 10 दिन बाद शनिवार को इसका रिजल्ट आया। हालांकि अपेक्षा के अनुरूप ए ग्रेडिंग नहीं आई। ऐसे में दोबारा मूल्यांकन के लिए अपील की जा सकती है। विद्यापीठ में आधी-अधूरी तैयारी की वजह से नैक का मूल्यांकन दो बार टालना पड़ा था।
पिछली बार काशी विद्यापीठ को सी ग्रेडिंग मिली थी। इस बार तीन स्तर की छलांग के साथ विद्यापीठ को बी ++ की ग्रेडिंग हासिल हुई है। हालांकि विश्वविद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों का कहना रहा कि ग्रेडिंग और अच्छी आनी चाहिए थी।
काशी विद्यापीठ को पिछली नैक ग्रेडिंग 2018 में मिली थी। उसकी वैधता सितंबर 2023 में समाप्त हो गई थी। इसके बाद से विद्यापीठ लगातार ए ग्रेड के लिए जोर लगा रहा था। नैक टीम के निरीक्षण को लेकर काफी तैयारी चल रही थी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।