काशी विद्यापीठ में पीजी परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस डेट से शुरू होगा एग्जाम

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्नातकोत्तर (पीजी) परीक्षाएं अगले सप्ताह से शुरू होने जा रही हैं। विभिन्न विभागों और संकायों की ओर से परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है, जिसे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है।
सत्र 2024-25 में यूजी और पीजी में दाखिले की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षाओं का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, एमए अर्थशास्त्र (तीसरे सेमेस्टर) रेग्युलर, बैक और इंप्रूवमेंट के छात्रों की परीक्षा 11 फरवरी से 19 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक होंगी और विश्वविद्यालय परिसर के साथ-साथ गंगापुर व एनटीपीसी कैंपस में भी आयोजित की जाएंगी।
एमए अर्थशास्त्र के छात्रों के लिए 11 फरवरी को पहला पेपर, 15 फरवरी को दूसरा, 17 फरवरी को तीसरा और 19 फरवरी को चौथा पेपर होगा। विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार ने समय-सारिणी जारी कर दी है। इसके अलावा एमकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 फरवरी से 01 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को सलाह दी है कि वे परीक्षा कार्यक्रम को ध्यानपूर्वक देखें और समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।