काशी विद्यापीठ एनएसएस स्वयंसेवकों ने रैली निकालकर किया जागरूक, की साफ-सफाई
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने शुक्रवार को "स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता" अभियान के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता रैली और सफाई अभियान का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस समन्वयक डॉ. रविंद्र कुमार गौतम ने की। इसमें मानविकी संकाय परिसर की सफाई और स्वच्छता को लेकर जागरूकता का संदेश दिया गया।
स्वच्छता अभियान की शुरुआत गेट नंबर-1 से हुई। जेके महिला छात्रावास होते हुए कर्मचारी आवास तक पहुंची। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी और विद्यार्थियों ने परिसर की सफाई की और कूड़ा-करकट को इकट्ठा कर डस्टबिन में डाला। इसके साथ ही लोगों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया गया।
रैली के समापन पर, जे.के. महिला छात्रावास के पास एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में डॉ. रविंद्र कुमार गौतम ने स्वभाव और संस्कार स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि हमें न केवल अपने आसपास, बल्कि अपने जीवन के हर पहलू में स्वच्छता को महत्व देना चाहिए। डॉ. अंजना वर्मा ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि नागरिकों की सहभागिता से एक स्वच्छ और हरित भारत का निर्माण करना है। गोष्ठी का संचालन डॉ. शैलेश कुमार और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. वीणा वादिनी ने किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।