काशी विद्यापीठ एनएसएस छात्रों ने निकाली रैली, मतदान को किया प्रेरित 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली पंत प्रशासनिक से महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के उपकुलसचिव हरिश्चंद, जिला निर्वाचन ब्रांड एंबेसडर नीलू मिश्रा, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. रविंद्र कुमार गौतम ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ किया। स्वयं सेवकों ने पोस्टर, स्लोगन, नारों का प्रयोग करते हुए जनमानस को मतदान के प्रति जागरूक किया। लोगों को लोकतंत्र के प्रति उनके दायित्वों से अवगत कराया। 

रैली भ्रमण करते हुए भारत माता मंदिर परिसर पहुंची। यहां सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान मतदान के महत्व को लेकर चर्चा हुई। साथ ही देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सभी से मतदान की अपील की गई। लोगों को प्रेरित किया गया कि एक जून को घरों से निकलकर बूथों पर जाएं और मताधिकार का प्रयोग कर मजबूत लोकतंत्र के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन करें। 

इस दौरान चीफ प्रॉक्टर अमिता देवी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारीगण डॉ. ध्यानेद्र कुमार मिश्र, डॉ. वीणा वादनी, डॉ. अंजना वर्मा, डॉ. हंसराज, डॉ. धनंजय कुमार शर्मा, डॉ. शशिप्रकाश, डॉ. अंबुज मिश्र, डॉ. शैलेष कुमार, डॉ. बालरूप डॉ.शशांक चंदेल, डॉ.रामजतन प्रसाद के साथ ही अमन चंद्रा, दिव्यांशु उपाध्याय, अंकित शुक्ला, संदीप चौधरी, सनी सोनकर, सुधीर यादव, शिवम तिवारी, युक्ति पटेल, अभिषेक कुमार,सुमित, ब्रिजेश यादव,ओम प्रकाश, ऋषिधर दुबे, स्वतंत्र कुमार आदि शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story