काशी विद्यापीठ NSS के दूसरे दिन के शिविर में छात्रों को मतदान के लिए किया गया जागरूक, बताए फायदे
वाराणसी। राष्ट्रीय सेवा योजना महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन का शुभारंभ मां गायत्री के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। शिविर के दूसरे दिन छात्रों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ० रविंद्र कुमार गौतम के निर्देशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के कार्यक्रम अधिकारीगण डॉ० सुनील कुमार विश्वकर्मा, डॉ० पारिजात सौरभ, डॉ० हंसराज, डॉ० ध्यानेंद्र कुमार मिश्र एवं डॉ० धनंजय कुमार शर्मा के देख–रेख में स्वयंसेवकों के बीच स्लोगन प्रतियोगिता से प्रारंभ की गई। स्लोगन प्रतियोगिता का शीर्षक मतदाता जागरूकता पर आधारित था। इस पर सभी कार्यक्रम अधिकारियों ने मताधिकार के संबंध में अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सुनील कुमार विश्वकर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि मतदान क्यों आवश्यक है तथा लोकतंत्र में इसकी क्या महत्ता है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ० पारिजात सौरभ ने सभी स्वयंसेवकों को मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि न केवल वह मतदान करें बल्कि दूसरे मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ० ध्यानेंद्र कुमार मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी स्वयंसेवकों को मतदान करते समय राष्ट्र भावना एवं विकास को ध्यान में रखकर मतदान करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ० हंसराज एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ० धनंजय कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।