काशी विद्यापीठ में पीजी दाखिले के लिए अब मेरिट के आधार पर सीटों का आवंटन, प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए चल रही काउंसिलिंग के दौरान उठे सवालों के बाद प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव किए गए हैं। अब पहले मेरिट के आधार पर नियमित सीटों का आवंटन होगा। उसके बाद स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया जाएगा।
विश्वविद्यालय इस वर्ष 65 पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया चला रहा है, जिसमें 35 पीजी पाठ्यक्रमों की सीटें मानक से कम होने पर मेरिट आधारित दाखिले का निर्णय लिया गया है। गुरुवार को काउंसिलिंग के दौरान बीलिब, एमए अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, हिंदी और पत्रकारिता जैसे विषयों के छात्रों ने व्यवस्था को लेकर आपत्ति जताई।
छात्रों का कहना था कि 2022 से पहले स्नातक करने वाले छात्रों को काउंसिलिंग से बाहर किया जा रहा है, जिसे लेकर उन्होंने विरोध किया। इसके बाद प्रवेश सेल के हेड प्रो. संजय सिंह ने छात्रों की समस्याओं का समाधान कर प्रक्रिया को दोबारा शुरू कराया। सभी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के बाद मेरिट के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। फिर स्ववित्तपोषित सीटें भरी जाएंगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।