काशी विद्यापीठ एलएलबी छात्रों ने देखी कोर्ट की प्रोसिडिंग, जिला व सत्र न्यायालय में कराया गया विजिट 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के एलएबी छठवें सेमेस्टर के छात्रों ने कोर्ट की प्रोसिडिंग देखी। जिला जज डॉ एके विश्वेश के संरक्षण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान व विधि विभाग विद्यापीठ के विभागाध्यक्ष व संकायाध्यक्ष प्रो.रंजन कुमार के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने क्लीनिकल लीगल ऐड के सहायक आचार्य धनंजय कुमार शर्मा की देखरेख में जिला व सत्र न्यायालय का विजिट किया।

 

कोर्ट विजिट/इंटर्नशिप प्रक्रिया के दौरान बनारस बार व सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता अमरनाथ शर्मा ने बच्चों को सिविल मामलों की जानकारी दी। वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद कुमार सिंह ने बच्चों को कोर्ट प्रोसिडिंग की विधिवत जानकारी दी। एनआई ऐक्ट कोर्ट के न्यायाधीश सूर्य कुमार सिंह ने बीए एलएलबी के छात्र-छात्राओं को चेक बाउंस तथा उसकी कार्रवाई के बारे में बताया। मोटर व्हीकल एक्सीडेंट के पीठासीन अधिकारी अश्वनी कुमार दुबे ने छात्रों को मोटर व्हीकल एक्सीडेंट की विधिवत जानकारी देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हितेश कुमार अग्रवाल ने बीए एलएलबी के छात्र-छात्राओं को कोर्ट विजिट/ इंटर्नशिप के दौरान क्रिमिनल प्रोसिडिंग की जानकारी दी। 

वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार राय ने बच्चों को क्रिमिनल प्रोसिडिंग की जानकारी उपलब्ध कराई। डीजीसी सिविल महेन्द्र पाण्डे तथा डीजीसी क्रिमिनल मुनीब सिंह चौहान ने सरकार द्वारा नियुक्त शासकीय अधिवक्ताओं तथा उनके कार्य को विधिवत छात्रों को बताया। यह भी बताया कि हम लोग राज्य सरकार का पक्ष कोर्ट में रखते हैं। कोर्ट कार्यवाही के दौरान अधिवक्ता प्रतिमा पांडे, अधिवक्ता कंचन सिंह, अधिवक्ता अजय शर्मा तथा अधिवक्ता अरविंद कुमार श्रीवास्तव सहित काफी लोगों ने छात्रों का सहयोग कर कोर्ट की जानकारी उपलब्ध कराई।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story