काशी विद्यापीठ : अर्थशास्त्र विभाग में शोध में प्रवेश को साक्षात्कार 28 को

kashi vidyapeeth
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अर्थशास्त्र विभाग में शोध प्रवेश सत्र 2022-23 के लिए शोध परीक्षा में उत्तीर्ण एवं नेट/जेआरएफ अभ्यर्थियों का शोध साक्षात्कार 28 सितंबर को होगा। अभ्यर्थियों को समस्त प्रमाणपत्रों के साथ प्रतिभाग करना होगा। 

विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार ने जानकारी दी कि वे अभ्यर्थी, जिन्होंने द्वितीय चरण के लिए अपने आवेदन पत्र और शोध प्रस्ताव निर्धारित तिथि तक जमा किए हैं, उनका पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन और साक्षात्कार पूर्वाह्न 09 बजे से विभाग में होगा। अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रति और शोध प्रस्ताव (हार्ड और सॉफ्ट कॉपी सहित) के साथ समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है। इस तिथि के बाद किसी भी प्रवेश संबंधी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story