काशी विद्यापीठ में अन्तर्महाविद्यालयीय खो-खो प्रतियोगिता कल, प्रतिभागियों के लिए गाइडलाइन तय 

kashi vidyapeeth
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में अन्तर्महाविद्यालयीय खो-खो (पुरुष) प्रतियोगिता 28 नवम्बर को पूर्वाह्न 10 बजे से होगी। इसको लेकर तैयारियां कर ली गई हैं। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रतिभागियों के लिए गाइडलाइन भी निर्धारित की गई है। 

विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. नवरत्न सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता विश्वविद्यालय स्थित पं. जवाहर लाल नेहरू क्रीड़ांगन में आयोजित है। उक्त प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय परिसर, एन.टी.पी.सी., गंगापुर परिसर, भैरव तालाब परिसर के छात्र प्रतिभाग कर सकते हैं।

डॉ. सिंह ने बताया संस्थागत छात्र/छात्राएं अन्तर्महाविद्यालयीय प्रतियोगिता 2024-25 के लिए इलिजिबिलिटी प्रोफार्मा, हाईस्कूल अंक पत्र व प्रमाण पत्र, इण्टरमीडिएट अंक पत्र व प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र, फीस रसीद, आधार कार्ड, कोविड-19 के टीकाकरण की छाया प्रति, चार पासपोर्ट साइज फोटो के साथ विश्वविद्यालय परिसर के क्रीड़ा परिषद में खो-खो की प्रभारी बीना से सम्पर्क कर सकते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story