पर्यावरण प्रबंधन, गुणवत्ता के लिए काशी विद्यापीठ को आईएसओ सर्टिफिकेट
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को पर्यावरण, ऊर्जा, गुणवत्ता प्रबंधन में आईएसओ सर्टिफिकेट मिला है। इसकी वैधता तीन साल तक रहेगी। करेक्ट सर्टिफिकेशन के बिजनेस हेड मनीष श्रीवास्तव ने कुलपति को प्रमाणपत्र दिया।
ग्रीन आडिट और गुणवत्ता प्रबंधन से संबंधित प्रमाणपत्रों की प्रक्रिया पूरी करने के उद्देश्य से एक्रिडिटेशन व ग्रीन आडिट के निदेशक प्रो. मो. आरिफ और उनकी टीम की भूमिका अहम रही। इस पर कुलपति ने उनका आभार जताया।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया कि गुणवत्ता, पर्यावरण व ऊर्जा प्रबंधन के मानकों के अनुरूप आगे भी कार्य जारी रखा जाएगा। साथ ही एमओयू पर भी हस्ताक्षर करने का निर्णय लिया गया। मीटिंग में वित्त अधिकारी, कुलसचिव, उप कुलसचिव, कुलानुशासक आदि मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।