काशी विद्यापीठ अंग्रेजी विभाग में पीएचडी प्रवेश को 30 जून तक जमा होंगे आवेदन पत्र, ये लगेंगे डाक्यूमेंट
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ अंग्रेजी विभाग में पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र 30 जून तक जमा किए जाएंगे। शोध प्रवेश परीक्षा 2022-23 में उत्तीण एवं प्रवेश परीक्षा से मुक्त (नेट/जेआरएफ) अभ्यर्थियों को शोध में प्रवेश दिया जाएगा।
विभागाध्यक्ष डॉ. निशा सिंह ने बताया कि प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी पीएचडी प्रवेश परीक्षा के द्वितीय चरण के आवेदन पत्र की प्रति के साथ समस्त शैक्षणिक दस्तावेज (हाई स्कूल से लेकर स्नातकोत्तर तक की समस्त स्वप्रमाणित छाया प्रति), आरक्षण संम्बधित अद्यतन प्रमाण पत्र की छाया प्रति, विश्वविद्यालय शुल्क काउंटर पर जमा किए गए शुल्क की छाया प्रति, शोध प्रवेश परिणाम एवं नेट/ जेआरएफ प्रमाणपत्र की छाया प्रति, अपने अभिरूची के विषय पर तीन प्रतियों में शोध प्रस्ताव अंग्रेजी विभाग के कार्यालय में जमा करें।
उन्होंने कहा कि आवेदन पत्र में अभ्यर्थी अपना मोबाइल नंबर, वाटसएप नंबर तथा ईमेल आवश्यक रूप से लिखे। अभ्यर्थी यह सुनिश्चित करले कि शोध पंजीकरण के बाद वह तीन वर्षों तक कहीं अन्यत्र सेवारत / अध्ययनरत नहीं रहेगा और विभाग में नियमित रूप से उपस्थित रह कर अपने शोधकार्य को पूर्ण करेगा, इस आश्य का शपथ पत्र भी अभ्यर्थी को विभाग में जमा अनिवार्य है अन्यथा की स्थिति में उसका प्रवेश पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा। उपरोक्त सभी बिन्दुओं के अनुसार द्वितीय चरण के आवेदन को जमा न करने वाले आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।