काशी विद्यापीठ में दीक्षांत समारोह 20 को, मेधावियों को मिलेगा मेडल
वाराणसी। काशी विद्यापीठ में 20 दिसंबर को 46वें दीक्षांत समारोह का दूसरा भाग मनाया जाएगा। इस दौरान मेधावियों को मेडल प्रदान किए जाएंगे। उन्हीं मेधावियों को मेडल दिया जाएगा, जिन्हें पिछले दीक्षांत समारोह में नहीं दिया गया था। दरअसल, पिछले दीक्षांत समारोह के दौरान कई मेधावियों का रिजल्ट नहीं जारी हो सका था, इसलिए उन्हें मेडल नहीं मिल सका।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभागवार यूजी और पीजी के टॉप-10 विद्यार्थियों के नाम जारी कर दिए हैं। अब इन नामों पर आपत्तियां मांगी गई हैं। यूजी के सात और पीजी के 15 कोर्स के टॉपरों पर आपत्तियां मांगी गई हैं। आपत्ति दर्ज कराने वालों को परीक्षा गोपनीय विभाग में व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर जमा कराना होगा।
दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अथवा उनके ओएसडी मुख्य अतिथि हो सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को उपाधियां और मेडल बांटे जाएंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।