काशी विद्यापीठ और महाविद्यालयों में बीएड व पीजी की सेमेस्टर परीक्षाएं, जानिये शेड्यूल

kashi vidyapeeth
WhatsApp Channel Join Now

- परीक्षा के लिए पांच जिलों में बनाए गए हैं 51 केंद्र
- 185 कालेजों के छात्र-छात्राएं देंगे सेमेस्ट की परीक्षा 
- वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है टाइम टेबल 

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और संबद्ध पांच जिलों के महाविद्यालयों में बीएड और पीजी की सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पांच जिलों के 51 केंद्रों पर परीक्षा होगी। 185 कॉलेजों के छात्र-छात्राएं सेमेस्टर परीक्षा देंगे। 

जानिये शेड्यूल 
बीएड की दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 23 से 27 जुलाई तक होंगी। चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 22 जुलाई से 29 जुलाई तक दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। एमए, एमएससी, एमकॉम की चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 जुलाई से शुरू होकर सात अगस्त तक पहली पाली में सुबह 9 से 11 बजे तक होंगी। पीजी की द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं भी पहली पाली में 18 जुलाई से दो अगस्त तक होंगी। 

इन जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्र
परीक्षा के लिए वाराणसी में सर्वाधिक 20 केंद्र बनाए गए हैं। मिर्जापुर में 12 परीक्षा केंद्र बने हैं। विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा केंद्रों की सूची के साथ ही समय-सारिणी भी वेबसाइट पर अपलोड करा दी गई है। कई जिलों में एक केंद्र पर तीन तो कहीं पांच कॉलेजों को संबद्ध किया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुनीता पांडेय के मुताबिक परीक्षा विभाग की ओर से छात्र संख्या के अनुसार कॉपी और पेपर भिजवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story