एक सप्ताह बढ़ सकती है काशी विद्यापीठ में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि, कुलपति लगाएंगे मुहर
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में यूजी-पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि एक सप्ताह के लिए बढ़ सकती है। प्रवेश समिति की मीटिंग में कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी इस पर मुहर लगा सकते हैं। उनके निर्णय के बाद आवेदन की तिथि बढ़ाई जा सकती है।
काशी विद्यापीठ के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। मई के अंत में शुरू हुए आनलाइन आवेदन के लिए पहले 15 जून अंतिम तिथि थी, लेकिन समर्थ पोर्टल समय पर एक्टिवेट नहीं हो पाया। ऐसे में इसे बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया गया। 15 दिन के अतिरिक्त समय के बावजूद पर्याप्त आवेदन नहीं आए। स्थिति यह कि 25 से ज्यादा पाठ्यक्रमों में सीटों से भी कम आवेदन आए। ऐसे पाठ्यक्रमों में अब बिना प्रवेश परीक्षा के लिए ही विश्वविद्यालय प्रशासन एडमिशन लेगा।
सीटों से कम आवेदन आने पर विश्वविद्यालय प्रशासन अब आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून से आगे बढ़ाने की तैयारी में है। तिथि कितने दिनों तक बढ़ाई जाए, इस पर मंथन के लिए शुक्रवार को दोपहर बाद कुलपति प्रोफेसर एके त्यागी ने प्रवेश समिति की बैठक बुलाई थी, लेकिन कुछ पदाधिकारी नहीं पहुंच सके। इसलिए अब यह मीटिंग शनिवार को फिर होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।