काशी विद्यापीठ: कुलपति ने छात्रों को जूस पिलाकर धरना कराया समाप्त, चुनाव की तिथि को लेकर छात्र थे आंदोलनरत
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्र संघ चुनाव को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे छात्रों ने गुरुवार को धरना खत्म किया। कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने सभी छात्र नेताओं को जूस पिलाकर उनका धरना समाप्त कराया।
बता दें कि विगत दिनों से छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रनेताओं के नेतृत्व में छात्र पंत प्रशासनिक भवन के सामने गांधी प्रतिमा के पास अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे। छात्रों की मांग थी की छात्रसंघ बहाल कर छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित की जाए।
गुरुवार को कुलपति ने सभी छात्रों को दीक्षांत और राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए धरना समाप्त करने का आग्रह किया। जिसपर छात्रनेता मान गए और उन्होंने धरना समाप्त कर दिया। इस दौरान सभी छात्रों को कुलपति ने जूस पिलाया और उन्हें माला पहनाया और सभी को सम्मानित किया। इस मौके पर कुलानुशासक प्रो. अमिता सिंह, जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नवरत्न सिंह, डॉ. दिनेश चंद्र शुक्ला के साथ छात्र एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।