काशी विद्यापीठ: पीएचडी हिंदी में प्रवेश के लिए पांच जून तक जमा करें आवश्यक दस्तावेज

MGKVP छात्रसंघ चुनाव नतीजे पर बवाल जारी, हारे हुए प्रत्याशी पर एजेंसी ने लगाया दबंगई से झूठे हलफनामे पर हस्ताक्षर कराने का आरोप
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के हिंदी और अन्य भारतीय भाषा विभाग में शोध प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण एवं शोध प्रवेश परीक्षा से मुक्त (नेट/जे.आर.एफ.) अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिणक एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों को पांच जून तक विभाग में जमा करें। 

विभागाध्यक्ष प्रो. निरंजन कुमार सहाय ने बताया कि अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिणक दस्तावेज, आवेदन फार्म, आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र, आवेदन पत्र की शुल्क रसीद, शोध प्रवेश परिणाम/नेट/जे.आर.एफ. का सर्टिफिकेट एवं शोध प्रस्ताव (सिनाप्सिस और पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन) उक्त तिथि तक जमा करना अनिवार्य है। कहा कि अन्यथा की स्थिति में अभ्यर्थी के आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story