काशी विद्यापीठ: स्मार्टफ़ोन से वंचित छात्र अब भी ले सकते हैं योजना का लाभ, जानिए प्रोसेस
Feb 29, 2024, 20:33 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के जिन विद्यार्थीयों का नाम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण योजना सूची में है और वो स्मार्टफोन नहीं ले पाए, ऐसे छात्रों को 9 मार्च को स्मार्टफोन बांटे जाएंगे।
इसकी पूरी जानकारी प्रशासन के ओर से विश्वविद्याली के वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। प्रशासनिक भवन-1 के अंडरग्राउंड स्थित परीक्षा सामान्य के काउन्टर से सुबह 11 बजे से अपना स्मार्टफोन ले सकते हैं।
बता दें कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत प्रदेश सरकार के ओर से काशी विद्यापीठ में 19, 22, 26 व 28 फरवरी 2024 को विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए।