काशी विद्यापीठ: NSS के स्वयंसेवकों ने गांधी प्रतिमा के सम्मुख लिया मतदान का शपथ, कहा - मतदान का अधिकार एक मौलिक अधिकार
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनएसएस के समन्वयक डॉ रविंद्र गौतम के निर्देशन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अधिकारीगण डॉ० ध्यानेंद्र कुमार मिश्र, डॉ० हंसराज तथा डॉ० धनंजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर में एक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। तत्पश्चात पंत प्रशासनिक भवन के सम्मुख गांधी प्रतिमा के पास राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारीगण तथा स्वयं सेवकों ने राष्ट्रहित में बढ़-चढ़कर निष्पक्ष मतदान का शपथ लिया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ० ध्यानेंद्र मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि मतदान का महापर्व यह केवल राष्ट्र के लिए नहीं बल्कि हम सभी लोगों के उत्थान के चयन का समय होता है लिहाजा राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर के मतदान अवश्य करें। कार्यक्रम अधिकारी डॉ० हंसराज ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों से अपील किया कि बिना किसी भेदभाव के राष्ट्रीय हित में मतदान अवश्य करें।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ० धनंजय कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों से अपील करते हुए भारत को विश्व गुरु बनाने में तथा राष्ट्र को एक विकसित राष्ट्र बनाने में ईमानदारी से और बिना किसी प्रलोभन के मतदान अवश्य करें का अपील किया। उन्होंने कहा कि मतदान हम सभी लोगों का मौलिक अधिकार है। इस अवसर पर काफी संख्या में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने भाग लिया तथा शपथ में राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर के मतदान करने का संकल्प लिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।