काशी विद्यापीठ: रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर बड़ी संख्या में छात्रों का प्रदर्शन, कापियां जांचने वाले एजेंसी पर लापरवाही का आरोप

mgkvp
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में छात्र गुरुवार को प्रदर्शनरत रहे। छात्रों ने रिजल्ट में गड़बड़ी के प्रति एजेंसी को दोषी ठहराया। 

mgkvp

परिसर स्थित पंत प्रशासनिक भवन के सामने छात्रों ने बड़ी संख्या में प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन के लोगों में थोड़ी नोंकझोंक भी हुई। छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय में जब से छात्रों के रिजल्ट को बनाने के लिए दिया गया है, तब से रिजल्ट में हमेशा गड़बड़ी आती है।

mgkvp

इतना ही नहीं, कुछ छात्रों का प्राप्तांक उसके पूर्णांक से भी ज्यादा है। छात्रों ने कहा कि आज छात्र इसलिए विरोध कर रहे थे कि रिजल्ट में गड़बड़ी सुधारने और दूसरे स्कॉलरशिप का आज आखिरी दिन था। छात्रों का कहना रहा कि हम अब इसमें क्या करें? आज ही आखिरी दिन भी है। छात्रों के मुताबिक, यह गड़बड़ी एजेंसी और परीक्षा नियंत्रण की लापरवाही की वजह से हुई है, जिसका खामियाजा छात्रों को उठाना पड़ रहा है।

mgkvp
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story