देश के हर राज्य में नियुक्त होंगे काशी विद्वत परिषद के पदाधिकारी, केंद्र बनेगी काशी
वाराणसी। काशी विद्वत परिषद के पदाधिकारी अब देश के सभी राज्यों में नियुक्त होंगे। परिषद ईसाई मिशनरी के धर्मांतरण के जवाब में अपनी शाखाओं का विस्तार करने जा रही है। अभी देश के 14 राज्यों तक इसका विस्तार है। परिषद की ओर से अतिपिछड़े इलाकों में हिंदू समाज के लोगों में हिंदू गौरव बोध कराने के लिए अभियान भी चलाया जाएगा।
काशी विद्वत परिषद के पदाधिकारी देश के अतिपिछड़े इलाकों में जाएंगे। हिंदू धर्म के लोगों को अपने धर्म के गौरव का बोध कराएंगे। ताकि उनका ईसाई धर्म में धर्मांतरण रुक सके। खासतौर से वनवासी, आदिवासी समाज के लोगों को ध्यान में रखकर अभियान चलाया जाएगा।
विद्वत परिषद के महामंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि देश के हर राज्य में परिषद की शाखा होगी। देश भर में जहां हिंदू हैं, वहां काशी विद्वत परिषद की पहुंच होगी। धर्मांतरण को रोकने के साथ ही कुरीतियों को दूर करने का भी प्रयास किया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।