काशी तमिल संगमम् 4.0 : तमिलनाडु से पांचवां दल काशी पहुंचा, डमरू वादन और पुष्पवर्षा से हुआ भव्य स्वागत
वाराणसी।काशी तमिल संगमम् 4.0 के तहत तमिलनाडु से पांचवां दल मंगलवार को विशेष ट्रेन से बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचा। दल में बड़ी संख्या में पेशेवर, कलाकार और कारीगर शामिल रहे। स्टेशन पर उतरते ही मेहमानों का पारंपरिक तरीके से डमरू वादन, पुष्पवर्षा और ‘हर-हर महादेव’ व ‘वणक्कम काशी’ के जयघोष के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पुलिसकर्मियों ने भी स्टेशन पर मौजूद रहकर स्वागत व्यवस्था में सहयोग दिया।

पारंपरिक स्वागत देखकर तमिल दल के सदस्यों में विशेष उत्साह देखने को मिला। कई मेहमानों ने कहा कि काशी का आध्यात्मिक वातावरण और लोगों की आत्मीयता उनके लिए यादगार अनुभव है। डमरू वादन की गूंज से पूरा स्टेशन शिवमय हो उठा और काशी तमिल संस्कृति की एकता का अद्भुत दृश्य दिखाई दिया।

कुछ सदस्य ऐसे भी थे जिन्होंने काशी की धरती पर उतरते ही दंडवत प्रणाम किया। उनका कहना था कि बाबा विश्वनाथ की यह पावन नगरी उनके लिए अत्यंत श्रद्धा का स्थान है। उन्होंने कहा कि दो प्राचीन संस्कृतियों का यह संगम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक भारत, श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को और मजबूत करता है।
दल के सदस्यों ने बताया कि वे बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद काशी तमिल संगमम् के अंतर्गत आयोजित अकादमिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। यहां उन्हें आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और पारंपरिक ज्ञान से जुड़ी नई बातें सीखने का अवसर मिलेगा।

गौरतलब है कि काशी तमिल संगमम् 4.0 का आयोजन 2 दिसंबर से चल रहा है। इसमें तमिलनाडु से आने वाले विभिन्न समूह काशी, प्रयागराज और अयोध्या का भ्रमण कर रहे हैं। इस दौरान उन्हें उत्तर भारत की धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत से परिचित कराया जा रहा है।

