काशी-तमिल संगमम-3 का भव्य आयोजन, डीएम ने परखी तैयारी, दिए निर्देश
वाराणसी। काशी तमिल संगमम -3 का आयोजन 15 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक होगा। इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने रविवार को कैंप कार्यालय में अधिकारियों संग मीटिंग की। इस दौरान तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी काशी तमिल संगमम का भव्य आयोजन किया जाएगा। ऐसे में सभी आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित की जाएं। काशी तमिल संगमम में काशी आने वाले सभी प्रतिभागियों को स्टेशन से उनके ठहरने के लिए होटल तथा कार्यक्रम के दौरान नमोघाट, बीएचयू आदि अन्य स्थलों तक आने जाने के लिए समुचित बसों/वाहनों का प्रबंध कर लिया जाए।
उन्होंने प्रतिभागियों के ठहरने वाले होटलों के कमरों की स्थिति आदि का अविलंब सत्यापन कराने के निर्देश दिए। कहा कि प्रतिभागियों के ठहरने, वाहनों की पार्किंग और भोजन आदि के इंतजाम में किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। डीएम ने कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती, प्रतिभागियों की सुविधा व जानकारी हेतु हेल्प डेस्क भी बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि नमो घाट पर पंडाल और प्रदर्शनी में लगाए जाने वाले स्टाल्स आदि के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, एकेडमिक सेशंस सहित आयोजित होने वाले अन्य कार्यक्रमों की तैयारी कर ली जाए। काशी तमिल संगमम 3 में आने वाले विशिष्ट अतिथियों के दृष्टिगत भी समस्त आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित कर लें। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मीटिंग एडीएम सिटी, एडीएम प्रशासन, एडीएम प्रोटोकॉल, सीआरओ,सिटी मजिस्ट्रेट, पीडब्ल्यूडी, पर्यटन, संस्कृति विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

