हरित शहर के रूप में हो काशी की पहचान, सचिव ने की पार्कों के सुंदरीकरण कार्य की समीक्षा
वाराणसी। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के दिशा-निर्देशों के तहत उपाध्यक्ष सभागार में सचिव डा. वेदप्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। इसमें शहर के विभिन्न निर्माण कार्यों और पार्कों के सुंदरीकरण से संबंधित प्रगति का आकलन किया गया। सचिव ने निर्देशित किया कि काशी की पहचान हरित शहर के रूप में होनी चाहिए। पार्कों के सुंदरीकरण का कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराया जाए।
शहर के पार्कों को जनहित के अनुरूप अधिक आकर्षक और उपयोगी बनाया जाए, ताकि लोग वहां समय बिता सकें। वाराणसी को एक हरित शहर के रूप में देखा जा सके। सचिव ने यह भी निर्देश दिया कि पार्कों के सुंदरीकरण के काम में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही, शहर में चल रहे निर्माण कार्यों से जुड़े फर्मों के लंबित बिलों के शीघ्र भुगतान के निर्देश भी दिए गए। सचिव ने कहा कि सभी ठेकेदारों और फर्मों को उनके बकाया बिलों का निस्तारण शीघ्र किया जाए, जिससे विकास कार्यों में गति प्रभावित न हो।
इस बैठक के माध्यम से वाराणसी विकास प्राधिकरण ने शहर के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर स्पष्ट किया है। बैठक के दौरान अपर सचिव डा. गुडाकेश शर्मा, अधिक्षण अभियंता आनंद मिश्रा, सहायक अभियंता शिवाजी मिश्रा व आर्किटेक्टस उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।