सेना को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एमपी के मंत्रियों के खिलाफ काशीवासियों में गुस्सा, लगाए पोस्टर 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भारतीय सेना और कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार के मंत्रियों के खिलाफ काशीवासियों में खासा गुस्सा है। युवाओं ने इन नेताओं के पोस्टर लगाए हैं। वहीं हाथों में पोस्टर लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। इसको लेकर बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया। 

काशीवासियों ने मैदागिन चौराहा, लहुराबीर, चेतगंज, गोदौलिया और कचहरी जैसे प्रमुख स्थानों पर पोस्टर लगाकर नाराजगी जाहिर की। उनका कहना रहा कि यह बयान केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि भाजपा की विचारधारा का प्रतिनिधित्व करता है, क्योंकि पार्टी नेतृत्व ने अब तक दोनों नेताओं पर कोई नैतिक या संगठनात्मक कार्रवाई नहीं की है।

आरोप लगाया कि भाजपा इतिहास से लेकर वर्तमान तक सेना और महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले कार्यों में शामिल रही है। उन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान ताबूत घोटाले को याद करते हुए कहा कि सेना के प्रति अपमानजनक व्यवहार भाजपा के चरित्र का हिस्सा है।

विरोध प्रदर्शन में जीशान अंसारी, शुभम सेठ "गोलू", अमरेंद्र पांडेय, अभिषेक झा, आकाशदीप विश्वकर्मा, आनंद चौरसिया, आलोक सौरभ, अमित कुमार, जाहिद अख्तर, ज़ीशान, रितेश गुप्ता सहित कई लोग शामिल रहे।

Share this story